Blog
कोटा और तखतपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पकड़ा

बिलासपुर। जिले के कोटा और तखतपुर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान जब्त किया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

जिला आबकारी विभाग ने दो दिनों तक यह अभियान चलाया है। इस दौरान सेमरताल (जलसो), कोडपुरी और धुमा इलाके में छापेमारी कर 89 लीटर महुआ शराब और 1710 किलोग्राम लहान जब्त किया गया।आबकारी विभाग की टीम ने
जलसो उमेश वर्मा पिता रामकुमार वर्मा के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब और 210 किलोग्राम लहान।
कोडपुरी सुकृता साहू पति सुखराम साहू के पास से 9 लीटर महुआ शराब।
धुमा सोनबंधा रोड पर सरकारी जमीन से लावारिस अवस्था में 60 लीटर महुआ शराब और 1500 किलोग्राम लहान जप्त किया है।