Blog
कोटा में देवी गीतों के साथ धूमधाम से मनाया गया भोजली, भोजली विसर्जन कार्यक्रम मे शामिल हुई डॉ सुषमा सिंह
रतनपुर, से वासित अली की रिपोर्ट
कोटा,,, देवहरियापारा तालाब कोटा में भाजपा नेत्री डॉ सुषमा सिंह के मुख्यातिथ्य में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ मोहल्ले से जुलूस की शक्ल में निकाल कर भोजली विसर्जन करने के लिए पहुंचे ,भोजली गीत व पूजा अर्चन कर मंत्रों के साथ पूरे विधि-विधान से भोजली विसर्जित कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुषमा सिंह ने सभी क्षत्रवसियो एवं प्रदेशवसियो के उतम स्वास्थ्य की कामना की
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अमरसाहू,महामंत्री सुलेशपांडे ,विकास सिंग ,डॉ फेकु साहू, संदीप पाठक ,गोविंदसाहू,दीपक कु गुप्ता,मुरारी लाल साहू,श्रीमती मिथलेश दुबे, श्रीमती उतरा साहू,, मेनका दुबे, मंजु दुबे एवं वार्ड नम्बर 4 की समस्त महिलायें एवं मोहल्ला वासी उपस्थित रहे