Blog

कोयला कारोबारी आत्महत्या मामला,जांच हुआ शुरू….गिर सकती है गाज

न्याय की गुहार लगाने के लिए लिखा था पत्र,नहीं मिली थी कोई मदद

मजबूरी में आकर कर ली आत्महत्या

मृतक की बड़ी बहन और भांजी दामाद के साथ भांजी भी आई सामने,बोले जरूरत हुई तो कोर्ट और मंत्रालय तक जाएंगे

बिलासपुर/मुंगेली। कोयला कारोबारी के आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट के सामने आने से तहलका मच गया है। इस सुसाइड नोट में राजेश कोटवानी,संजय भट्ट, देवेंद्र उबवेजा, सूरज प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए है। मृतक के सुसाइट नोट मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।इसमें मृतक की बड़ी बहन और दामाद और भांजी ने भी शिकायत करने की बात कही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिफरा आर्या कालोनी में रहने
वाले नरेंद्र कौशिक को कोयला के कारोबार में धोखा मिला और उसके सहयोगियों ने लाखों रुपए गबन करके डकार मार गए।इस सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर सका,और 70 लाख से
अधिक की रकम डूबने के बाद वह कर्जदार हो गया जिसके कारण मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान रहने लगा।
मृतक नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या करने के पहले पुलिस के आला अफसरों से लेकर विधायक,मंत्री और डीजीपी तक के पास शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई थी।इसके बाद भी उसे कही से कोई सहयोग नहीं मिला जिससे वह और ज्यादा निराश रहने लगा। नरेंद्र को जब कही कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने आत्महत्या करने का मन बना लिया और घर से निकलकर सरगांव चला गया जहा उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली,नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या करने के पहले चार साथियों का नाम लिखा और अपनी आप बीती बताई।जिसे अपने दोस्तों को व्हाट्सएप में भेज दिया।


मृतक ने कई लोगों से मांगी थी मदद

मृतक नरेंद्र कौशिक ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस,प्रशासन बिल्हा विधायक से भी मदद मांगने और डीजीपी से लेकर सीएम तक शिकायत करने और किसी ने सहयोग न मिलने के कारण हताश होकर जान देने की बात लिखी है।


कोयला कारोबारी अपने आपको बचाने में जुटे

इस मामले से जुड़े कोयला कारोबारियों में खलबली मच गई है। इनमे से चर्चित 4 कारोबारियों ने तो अपना गला बचाने दौड़ भाग भी शुरू कर दी है। मृतक के सुसाइड नोट में राजेश कोटवानी, संजय भट्ट, देवेंद्र उबवेजा और सूरज प्रधान के नाम का जिक्र है। जिसमे इन चारों पर उन्हें धोखे में रखकर डिपो में रखे 70 लाख का कोयला बेचने और उसके लोडर को ले जाने की बात का उल्लेख है। चारों आरोपियों पर गाली गलौच, मारपीट कर उसे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने व कर्ज के बढ़ते दबाव के कारण आत्महत्या करने का भी जिक्र है।


मृतक की बड़ी बहन ने बोला कि भाई परेशान था,आत्महत्या के कारणों की जांच होनी चाहिए

मृतक नरेंद्र कौशिक की बड़ी बहन शकुंतला कौशिक ने बताया कि मृतक नरेंद्र पिछले कुछ महीने से परेशान था,और बता रहा था कि पैसों को लेकर परेशान है उसके पार्टनर उसको धोखा दिए है और कोयला का पैसा देने में आनाकानी कर रहे है।जिसके कारण वह बर्बाद हो गया है।
इसलिए इस आत्महत्या के कारणों की जांच होनी चाहिए और सुसाइट नोट में लिखे हुए नाम के लोगों को पकड़कर पूछताछ करना चाहिए।


मृतक के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मृतक नरेंद्र कौशिक के भांजा दामाद संजय कुमार और शिल्पा ने लोकस्वर को बताया कि मामा अपने चारों पार्टनर से बहुत ज्यादा परेशान थे। जिसका जिक्र घर में किए थे और बोले थे कि पैसा नहीं दे रहे है इसलिए वो बहुत ज्यादा परेशान है।जिसके कारण उसका गाड़ियों का किश्त नहीं पट रहा है और कर्जदार परेशान कर रहे है। लेकिन ये नही मालूम था कि मामा आत्महत्या जैसे कदम उठा लेंगे।
दामाद और भांजी ने
इस मामले में जल्द ही मुंगेली जिले के एसपी और बिलासपुर रेंज के आईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। उनका कहना है कि जरूरत हुई तो डीजीपी तक भी का सकते है।और न्याय के लिए कोर्ट तक का रास्ता खटखटा सकते है।और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगा जब तक मामा को इंसाफ नहीं मिल जाता।


कोयला कारोबारी के आत्महत्या के मामले में जांच शुरू हो चुकी है। इसके लिए मोबाइल,सुसाइट नोट और अन्य चीजों को एकत्रित करके जांच किया जायेगा।

संतोष शर्मा
थाना प्रभारी सरगांव


संबंधित अफसर को बारीकी से और हर पहलू पर जांच करने के लिए बोला गया है।इसमें परिजनों से पूछताछ और दोस्तो से भी पूछताछ करने निर्देशित किया गया है बयान के आधारपार आगे की कार्यवाही होगी।

भोजराम पटेल
एसपी मुंगेली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *