Blog

कोरबा की पहली जीत कोरिया को 106 रनो से हराया….सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24

खासखबर बिलासपुर /छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका पहला मैच कोरबा बनाम कोरिया के मध्य खेला गया।
जिसमें कोरबा ने दुसरे दिन 8 विकेट में 167 रन बना लिए थे।

आज सुबह तीसरे दिन कोरबा ने कल के स्कोर से 14 रन ही जोड़ पाए और 51.5 ओवर में181 रनो पर आउट हो गई।

कोरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमीत कुमार यादव और घनश्याम कुमार ने चार चार विकेट लिए।

कोरबा ने कोरिया के सामने 243 रनो का लक्ष्य रखा।

कोरिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.1 ओवर में 136 रन बनाकर आउट हो गई।
जिसमें कोरिया की ओर से विकेट कीपर वैभव बघेल ने सबसे अधिक 52 रन बनाएं। अमित कुमार यादव ने 20 और बिपुल बारीक ने 17 रनो का योगदान दिया।

कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिसार श्रीवस्ताव ने 5 विकेट सुमित अग्रवाल ने 3 विकेट प्राप्त किए।

इस तरह कोरबा ने कोरिया को 106 रनो से शिकस्त दिया और 6 अंक प्राप्त किए।

मैच के निर्णायक डी बालाजी और रिशभ सोनी स्कोरर मोहम्मद जाकिर ऑब्जर्वर कमल घोष थे।

बिलासपुर में अगला मैच 22 से 24 दिसंबर को कोरिया बनाम जशपुर के मध्य खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *