क्रिकेट संघ बिलासपुर की वनडे अंडर 19 की संभावित टीम घोषित

BILASPUR/ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आगामी माह में अंडर 19 वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 14 सितंबर और सितंबर को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।
जिसमें 145 खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट स्किल का प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों के क्रिकेट बारिकियों को परखने के लिए चयनकर्ता के रुप में रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह, शुशांत शुक्ला और एस जावेद के रुप में मौजूद थे।
चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों के क्रिकेट के सभी स्तर जैसे फिटनेश, बल्लेबाजी, गेंदबाजी के सभी गुणों के बारीकियों को देखते हुए बिलासपुर के अंडर 19 वनडे टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
जो इस प्रकार है:- आदित्य श्रीवास्तव, विशेष सिंह, आकाश दीप, रिषभ शर्मा, आर्यन जयसवाल, युवराज सिंह, गतिक राव, विग्नेश गिरी, सम्प्रपितराज एंड्रूज, दुर्गेश साहू, रितेश यादव, सूर्यांश स्वर्णकार, गुरुवीर चावला, वरुण प्रजापति,सैवाल सरकार, अभूदय धर धीवन , आयुष तोड़ेकर ,शेख़ अरहम, संदेश दूबे, योगेश कुमार,आशुतोष अवस्थी,परमवीर सिंह,आयुष्मान सोनी,तुषार सेन,आकाश प्रताप राठौड़,सात्विक शुक्ला,मो क़ासिम,दिव्यांश मिश्रा,मो शाद,हर्षित सिंह,हिमांशु सिंह चौहान,विशेष गोले,,नागेश सिंह, प्रवीण सिंह मरवी, आयुष शर्मा,रितिश पाठक,निखिल हेला,अरमान पटेल,सैयद जैद सलीम,ओम वैष्णव,अनुभव सोनी,ललित सोनकर , सागर सिंह,युवराज सिंह राजपूत,अयान उपाधाय,उत्कर्ष तिवारी,हिमांशु यादव, कुशाग्र तिवारी, वैभव जयसवाल,उत्कृष्ट तिवारी,दानिश चौधरी,प्रथम मोटवानी , प्रभांशु राठौर, यश कुमार कुंभकार , परमवीर सिंह आहुलवालिय, सिद्धार्थ मिश्रा , यश ठाकरे, वेदांत Shrivastava सभी खिलाड़ी अंडर 19 वनडे टीम के संभावित खिलाड़ी हैं।
चयनित सभी खिलाड़ियों को सर्व प्रथम कैंप लगाया जाएगा, फिर सलेक्शन मैच कराया जायेगा उसके पश्चात बिलासपुर के प्लेट और एलिट टीम बनाया जाएगा।
बता दे की बिलासपुर की अंडर 19 टीम के लिए 2 टीम बनाया जाएगा। जिसके लिए दोनो ही टीमों के लिए 20-20 खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए कल 22 सितंबर को शाम 4 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रिपोर्टिंग करना है
बिलासपुर अंडर 19 वनडे ट्रॉयल के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह( बाटू) , ओपी यादव, शेख़ अल्फाज़, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, महेश दत्त मिश्रा, सोनल वैष्णव, अभिनव शर्मा, नंदगीरिश, मोइन मिर्ज़ा आयुश दीक्षित उपस्थित थे।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।