Blog

क्लासिकल डांस में सीनियर केटेगरी में छत्तीसगढ़ की अनुष्का शर्मा प्रथम रही

बिलासपुर। नृत्यधम कला समिति भिलाई द्वारा इंटरनेशनल कल्चरल हार्मनी के तहत नेशनल लेवल “देश राग2024” कार्यक्रम का 9 दिवसीय आयोजन किया गया था,इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी शामिल होकर डांस,म्यूजिक,ड्राइंग,पेंटिंग में अपनी कला का प्रदर्शन किए। इस आयोजन में क्लासिकल डांस में सीनियर केटेगरी में छत्तीसगढ़ की अनुष्का शर्मा प्रथम रही।
अनुष्का ने बताया कि पिछले 7 सालों से क्लासिकल नृत्य सीख रही हैं,उनके गुरु का नाम मोरध्वज वैष्णव सर है
गुरु मोरध्वज वैष्णव से नृत्य की बारीकियां सीख रहीं है। अनुष्का आगे बताती हैं कि वैसे तो आजकल डांस के बहुत सारे पैटर्न हैं,लेकिन कत्थक नृत्य उन्हें बेहद पसंद हैं। पढ़ाई में होनहार अनुष्का शर्मा आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है,इसलिए पढ़ाई और अपने अभ्यास दोनों के लिए समय का तालमेल बनाकर चलती हैं।
अनुष्का ने जीत का श्रेय गुरु मोरध्वज वैष्णव सर को देती हैं।
साथ ही माता पिता का आशीष भी सदैव अनुष्का को मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *