क्षत्रिय समाज अध्यक्ष/सदस्यों के द्वारा बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर पहुंचकर जीत की शुभकामनाएं दी
खासखबर बिलासपुर = क्षत्रिय उत्थान समिति सरकंडा के अध्यक्ष श्री राम जी सिंह परिहार व सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में विधायक निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई दी, जिसमे क्षत्रिय उत्थान समिति सरकंडा बिलासपुर के अध्यक्ष श्री रामजी सिंह परिहार और सदस्य श्री दादू सिंह श्रीनेत, भूपेन्द्र सिंह श्रीनेत, धनु सिंह गहरवार, धर्मेंद्र सिंह गहरवार, मानष सिंह श्रीनेत, सोना सिंह श्रीनेत, गौरी शंकर सिंह बैंस, व अन्य लोग उपस्थित थे, बता दें कि कांग्रेस शासन काल में सरकंडा क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में न तो सड़क, नाली निर्माण की समुचित व्यवस्था की गई न ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र से भारी मत बीजेपी के खाते में आए हैं, कांग्रेस शासन काल में सरकंडा ,इमलीभाठा, बंधवापारा क्षेत्र की दुर्दशा के चलते की यहां की जनता को विधायक महोदय से बहुत सी उम्मीदें हैं।