Blog

खनिज विभाग के इंस्पेक्टर की उदासीनता और कमचोरी की वजह से रेत घाट जोंधरा भिलौनी कुकुरदीकला शिवनाथ नदी से हो रहा है रेत का अवैध कारोबार

अमर यादव मस्तूरी की रिपोर्ट

खासखबर बिलासपुर /
मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा भिलौनी कुकुरदीकला में शिवनाथ नदी पर बड़े जोरों से रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। शाम होते ही लोकल रेत माफियाओं के द्वारा 30से 40टैक्टर रोजाना रात भर रेत का अवैध खनन करता है, ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी खनिज विभाग को ना हो, खनिज विभाग अधिकारी राहुल गुलाटी को बाकायदा इसकी सूचना भी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के द्वारा दी जा रही है लेकिन उनकी उदासीनता और काम चोरी के वजह से रेत माफियाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है जिसके कारण जोंधरा स्थित शिवनाथ नदी पर आए दिन अवैध रेत का कारोबार जोरों से चल रही है।

एक ओर जहां छत्तीसगढ़ शासन अवैध खनन के मामले पर उच्च अधिकारियों को आए दिन बड़ी-बड़ी निर्देश जारी कर रहे हैं तो वही उच्च अधिकारियों के ही नीचे में पदस्थ खनिज स्पेक्टरों की उदासीनता के वजह से मस्तूरी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बड़े ही जोर पकड़ी है शाम होते ही आसपास के लोकल रेत माफिया ट्रैक्टर्स के माध्यम से रेत का कारोबार क्षेत्र में बड़ी जोरों से कर रहे हैं। आखिर रेत माफियाओं पर खनिज विभाग कब करवाही करेगी या नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *