Blog

खनिज विभाग के संरक्षण में रेत माफिया   रेत व्यापार में जोरो से फल फूल रहा

बिलासपुर –  मस्तूरी विधानसभा में खुलेआम कई अवैध रेत घाट चलाए जा रहे हैं जिसमें अरपा नदी और शिवनाथ नदी का सीना चीर के रेत माफिया रोज हजारों गाड़ियों से रेत का अवैध व्यापार कर रहे हैं अमलडीहा, जोंधरा, भिलौनी लावर इटवा पाली कोनी विद्याडीह, डोमगाँव ,मचहा ,मनवा कुकुर्दीकेरा, , गोबरी, हरदी  शामिल हैं।

ग्रामीण बताते हैं कि दिन में सैकड़ो ट्रैक्टर इन अवैध रेत घाटों से रेत लोड करके निकलती है दिन में जहां मजदूरो से गाड़ी लोड कराई जाती है वहीं रात में भारी मशीन जैसे जेसीबी कों नदियों में उतार कर बड़े-बड़े गाड़ियों को लोड करके अवैध रूप से रेत का व्यापार किया जा रहा है पर इन पर कार्रवाई नहीं होती रेत माफिया इस बात को खुद स्वीकारते हैं कि उनकी सेटिंग ऊपर से नीचे तक है जिसकी वजह से इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती।

*कब टूटेगी मस्तूरी में बैठे खनिज अधिकारीयों की गहरी नींद*

मस्तूरी क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध खनन कई जगह चल रहे हैं बावजूद इसके खनिज विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं सब कुछ संज्ञान में होने के  आते हैं इनकी कौन सी मजबूरी है यह तो भगवान ही जाने पर एक बात साफ है अगर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते तो शायद क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत घाट को बंद कराया जा सकता है नदियों को भी बचाया जा सकता है.लेकिन यहां तो खुद अफसर ही मिलीभगत करके रेत घाट को संरक्षण दे रहे है और अवैध रेत को निकालने में माफियाओं को मौला दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *