Blog

खबर का हुआ असर…..

फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मौके स्थल पर पहुंच कर फर्जी डॉक्टर को आगे से इलाज करने दी चेतावनी सख्त कार्यवाही कि करी बात

देवरी कला – मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के ग्राम पंचायत बारह में बंगाली डॉ मिलन विश्वास द्वारा क्लीनिक खोलकर मलेरिया बायरल फीवर एवं अन्य कई प्रकार की गम्मीर वीमारियों का इलाज करने का मामला सामने आया था जिसमें पाया गया था कि आसपास के ग्रामों से आ रहे प्रतिदिन सैकड़ो मरीजो को हेवी इंजेक्शन के डोज लगाए जा रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर देवरी के पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें देवरी प्रशासन तहसीलदार संगम पतले एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ आशीष जैन अपने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर दिन शुक्रवार को करीब 2:00 अपनी टीम के साथ जांच करने ग्राम बारह मै स्थित फर्जी डॉक्टर की क्लीनिक परपहुंचे जहां पर जांच टीम द्वारा नेचर करने पर पाया गया कि डॉक्टर की क्लीनिक पर कोई भी दवाई नहीं मिली ना कोई भी इलाज सामग्री मिली ना ही डॉक्टर मरीजों का इलाज करते पाया गया जिसके कारण डॉक्टर मिलन विश्वास को सत्य चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि आगे से यदि आपकी क्लीनिक पर आपके द्वारा किसी मरीज का इलाज करते पाया गया या क्लीनिक पर दवाई सामग्री पाई गई तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई कर क्लिनिक को सील किया जाएगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पता चला है कि निरीक्षण के पहले ही डॉक्टर के द्वारा ग्राम के ही किसी के घर में दवाइयां को छुपा दिया गया था एवं प्रश्न चिन्ह अधिकारियों पर भी यह होता है की जाँच करने उसी समय ना जाकर बाद मै जाने पर इन लापरवाह फर्जी डॉक्टर को बचने का मौका ऐसे ही देते है फिर पूरे मामले को रफा दफा करवा के छोड़ देते है जबकी देवरी के आस पास ग्रामो मै कई ग्रामो मै फर्जी डॉक्टर क्लीनिक खोलकर हजारों मरीजों का इलाज कब से नजर आ रहा है जब कोई बड़ी घटना घट जाती है तो प्रशासन जाग जाता है नहीं तो ऐसे लापरवाह डॉक्टरों को खुली छूट देते हैं जांच दल टीम तहसीलदार संगम पटले, डॉक्टर राहुल बरोलिया, गोविन्द बरदिया,जय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे

इनका कहना है

आज बारह ग्राम पहुंचकर फर्जी डॉक्टर की अस्पताल का निरीक्षण किया गया है जिसमें डॉक्टर के पास ना दवाइयां मिली है ना कोई सामग्री पाई गई है ना इलाज करते हुए डॉक्टर मिला है इसमें डॉक्टर को आगे चेतावनी दी गई है आगे चेतन दिखाइए यदि आपके द्वारा क्लिनिक कॉल का इलाज किया जाता है तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं क्लिनिक को सील किया जाएगा l
डॉक्टर आशीष जैन

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर देवरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *