Blog

खाने में मिला कीड़ा,वन विभाग की लापरवाही हुई उजागर

वन विभाग मामले में लीपापोती करके दबाने का कर रहा प्रयास

खाने में कीड़ा मिलने e प्रदेश भर में मचा हुआ है बवाल

बिलासपुर।बीते दिनों बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वनरक्षक भर्ती के दौरान जो खाना लोगों को परोसा जा रहा है उसमें कीड़े नजर आ रहे थे। और यह भी दावा किया जा रहा था कि अधिकारियों के कुछ खास लोगों को वहां का टेंडर मिला है जिससे वह अपनी मनमानी कर रहे हैं।

मगर अब यहां दावा सच होते हुए नजर आ रहा है वन विभाग ने ना तो ठेकेदार पर कार्यवाही की ना वहां ही साफ सफाई के बारे में कुछ संज्ञान लिया। लगता है कि वन विभाग अपनी मर्जी से ही हर काम करना चाहता है। लगातार वन विभाग में कई सारी ऐसी शिकायतें रहती हैं जिसे सुनने वाला कोई नहीं है।

बता दे वन विभाग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में कर्मचारियों को खाने के लिए पैकेट दिया गया है जिसमें कीड़े निकलने से बवाल मचा हुआ है। और लोग जो खाना खा रहे थे कीड़े देखकर खाना बंद कर दिए।

डीएफओ की क्या है भूमिका

डीएफओ वन विभाग के उच्च अधिकारी होता है। बिलासपुर में भी डीएफओ की भूमिका निभा रहे अधिकारी इस मामले में अपनी चुप्पी सादे हुए हैं अगर उनसे सवाल किया जाए ना वह किसी का फोन उठाना जरूरी समझते हैं ना अपने दफ्तर पर बैठना और अगर कोई सवाल करें तो अधिकारियों को बुरा लगता है। मगर वही अगर उस खाने से किसी की तबीयत बिगड़ी और उसकी जान पर बात आती तब यह अधिकारी क्या करते ।

वन विभाग के अधिकारी चुप

इस मामले में वन विभाग के अधिकारी चुप है। जिनका कहना है कि हमको इस मामले में कुछ नहीं कहना है। हालांकि दबी जुबान से यह बात भी सामने आ रही है कि इसमें लीपापोती की जा रही है क्योंकि इसमें बदनामी ज्यादा होगी इसलिए वन विभाग का अमल एडी चोटी एक करके मामले को दबाने में जुटा हुआ रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *