खुटाघाट का रपटा चालू होने से पर्यटकों में काफी उत्साह, बड़ी संख्या में खुटाघाट पहुंच रहे पर्यटक

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, वैसे तो बिलासपुर जिले के पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगह खुटाघाट डेम है, खुटाघाट डेम का मनोरम दृश्य देखने के लिए पर्यटक साल भर यहां पिकनिक मनाने पहुंचते रहते हैं और जब खुटाघाट का बेस्ट वेयर चालू होता है तो पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो जाती है और लोग खुटाघाट पहुंच कर बेस्ट वेयर से छलकते पानी का मनोरम दृश्य देखने के लिए लालायीत होते हैं

आज सुबह खुटाघाट डेम से जल भराव ओवर होने के बाद रपटा से पानी का बहाव चालू हो गया है जैसे ही लोगों को बेस्ट वियर चालू होने की खबर मिली, तभी, सुबह से लेकर अभी तक पर्यटकों में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और लोग खुटाघाट का मनोरम दृश्य देखने के लिए पहुंच रहे हैं क्षेत्र में हुए लगातार बारिश के कारण पर्यटकों को लगभग यह दृश्य 2 साल बाद देखने को मिल रहा है जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है