Blog
गरियाबंद में पुलिस ने दिया नक्सलियों को चोट….लगातार जारी मुठभेड़ के बीच दो नक्सली अब तक हुए ढेर….एसपी बनाएं हुए हैं जवानों से सम्पर्क

गरियाबंद।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ जारी
मुठभेड़ में अब तक ऑटोमैटिक हथियार समेत दो नक्सलियों के शव बरामद।
लगातार जारी है नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़।
अब तक मारे गए नक्सलियों से अधिक ऑटोमेटिक हथियारों की संख्या।
एसपी निखिल राखेचा लगातार जवानों के हैं सम्पर्क में।
मारे नक्सलियों में बस्तर से भागे नक्सलियों के होने की संभावना