गुंबर पेट्रोल पंप में कर्मचारियों की गुंडागर्दी….पेट्रोल कम दिया और उल्टा पीट भी दिया कर्मचारियों ने

पेट्रोल में कांटा मारने की शिकायत युवक को पड़ गया मंहगा
कर्मचारियों ने कर दी जमकर पिटाई
बिलासपुर। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल भराने गए युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी 150 रुपए की जगह 100 रुपए का पेट्रोल देने पर विरोध कर दिया। मारपीट से युवक के पीठ समेत कई जगहों पर जख्म के निशान हैं। इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा निवासी लोकेश कुमार चावला (27) पिता दिलीप चावला ऑटो डील का काम करता है। व्यापार विहार में उसकी दुकान है। गुरुवार की रात वो दुकान बंद कर व्यापार विहार रोड में स्थित गुंबर पेट्रोल पंप पहुंचा। इस दौरान उसके साथ गिरीश सोनी भी अपनी बाइक में पेट्रोल भराने गया था। वह अपनी बाइक में 100 रुपए और गिरीश की बाइक में 50 रुपए का पेट्रोल भरने बोला। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी ने मीटर में छेड़छाड़ कर केवल 100 रुपए का पेट्रोल भरा, जिसका उसने विरोध किया। लोकेश चावला ने बताया कि उसने मीटर में छेड़छाड़ कर कम पेट्रोल भरने की शिकायत करने की कोशिश की तो वहां मौजूद कर्मचारी भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान 7-8 कर्मचारियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद पाइप व ईंट से हमला कर दिया, इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई है। उसने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया है।
*लोकेश बोला,पेट्रोल कम डालता है,और शिकायत करने पर हुई पिटाई*
लोकेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीपत क्षेत्र के अनिल केंवट भी पेट्रोल भराने पहुंचा था। इस दौरान कर्मचारियों ने उसकी बाइक में भी कम पेट्रोल डाला था। उसका विरोध करने पर उसके साथ भी कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की जिससे उसे चोट लगी है।
*पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने विरोध करने पर को मारपीट*
मारपीट की घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 7-8 कर्मचारी मिलकर लोकेश के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इस दौरान एक कर्मचारी ईंट और पाइप उठाते नजर आ रहा हैं। इस हमले में लोकेश के पीठ सहित अन्य जगहों पर जख्म के निशान भी दिख रहे हैं।
*कम पेट्रोल डालने की मिलती है शिकायत*
गुंबर पेट्रोल पंप में अक्सर कम पेट्रोल डालने की शिकायत मिलती है।इसी कारण कई लोग गुंबर पेट्रोल पंप नहीं जाते है।कुछ लोग तो डिब्बे में पेट्रोल लेकर आते है । जिससे पता चल जाता है कि पेट्रोल मे कांटा मारा गया है या नहीं।
*पहले भी कर चुके है मारपीट*
गुंबर पेट्रोल पंप में यह कोई पहली शिकायत नहीं है बल्कि इसके पहले भी कई शिकायत मिल चुकी है।उसके बाद भी कभी कार्रवाई नहीं हुई।जिसके कारण गुंबर पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के हौसलें बुलंद हो चुके है।जबकि पुलिस और खाद्य विभाग के अलावा नाप तौल विभाग को भी कुछ लोगो के शिकायत की है। लेकिन खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं हुआ है।
वर्जन
पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों कि शिकायत सिविल लाइन थाना में कि गई है।जिनकी जांच की जा रही है।वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान दर्ज करके अपराध कायम किया जाएगा।
सुम्मत राम साहू थाना प्रभारी
सिविल लाइन थाना