गुरुनानक जयंती के 555 प्रकाश पर्व पर 555 कंबल वितरण

बिलासपुर । शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष भी दिनाँक 10/11/2024 दिन रविवार को जिला कोरबा के वनांचल क्षेत्र ग्राम जेमरा और रतखण्डी में 555 गरीब असहाय लोगों के बीच अमृतवेला तोरवा परिवार के सहयोग से कंबल का वितरण किया।
शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा की सर्दियाँ एक कठिन समय होता है। तापमान में भारी गिरावट और हवाओं में ठंडक के कारण, विशेष रूप से जरूरतमंदों और बेघरों के लिए ठंड का समय गुजारना कठिन हो जाता है। हर साल सैकड़ों लोग इस घटना का शिकार बनते हैं। सर्दियों की कड़ाके की ठंड आबादी के एक बड़े हिस्से को इस तरह से प्रभावित करती है जिसकी कल्पना हमारे रहने के कमरे में आराम से नहीं की जा सकती।इस उद्देश्य को लेकर हमारे द्वारा यह कार्यक्रम पुर्ण किया गया,और यह कार्यक्रम जारी भी रहेगा

इस सेवा कार्य में संजय भावनानी,चिंटू राजपाल,ग्राम पंचायत जेमरा संरपच भंवर सिंह ऊईके,डी विनीता राव,हीरानंद छुगानी,जय प्रकाश तिवारी,जसमीत टुटेजा,सृष्टि सिंह,वर्षा राजपूत,आरती धानदेकर एवं अमृतवेला तोरवा परिवार के सभी सेवादार उपस्थित रहे