गुरूवाइंन डबरी धान खरीदी प्रभारी से पांच लाख की मांग,,,,,,
खासखबर मुंगेली / मुंगेली जिले के गुरु वाइन डबरी धान खरीदी केंद्र में विभाग के अधिकारियों के द्वारा बिना जांच के नोटिस कमाने की घटना सामने आई गुरुवाइन डबरी के धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रामदास बंजारे का कहना है कि हमारे धान खरीदी केंद्र में शासन के नियमों अनुसार धान खरीदी का कार्य किया गया है इसके बावजूद भी अधिकारियों के द्वारा हमें नोटिस समय जा रहा है इसके साथ ही अधिकारी के द्वारा 5 लाख की मांग की जा रही है साथ ही यह धमकी भी दी जा रही है कि यदि पैसा नहीं दोगे तो आपके विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा बाईट 1 रामदास बंजारे प्रभारी एंकर,, वही खरीदी केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर को भी कारण बताओ का नोटिस दिया गया है इस पर ऑपरेटर ने बताया कि केंद्र का कंप्यूटर खराब हो जाने के कारण वह उसे लोरमी बनवाने ले गया था इसी बीच अधिकारी ने आकर नोटिस थमा दिया ,
यहां के किसानों का कहना है कि धान खरीदी केंद्र में सभी कार्य नियमानुसार चल रहे हैं पर अधिकारी बलपूर्वक प्रभारी पर पैसे के लिए दबाव बना रहे हैं
अधिकारी के द्वारा पैसे की मांग की बात को लेकर केंद्र प्रभारी रामदास बंजारे के द्वारा कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारियों के समक्ष आवेदन दिया गया है न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने के बात भी रामदास बंजारे के द्वारा कहा गया है अब देखने वाली बात होगी कि इन अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है