Blog

गौ प्रतिष्ठा पदयात्रा बिलासपुर से रायपुर पदयात्रा

BILASPUR/ पदयात्रा के बाद विस्तार रूप से चर्चा नही हो पाई थी। आज मुख्यमंत्री ने समय दिया गौमाता के सभी विषयों पर चर्चा हुई ।
बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौ सेवको का उन्होने आभार प्रकट किया और गौमाता के लिए सभी आवश्यक कार्य करेगे उन्होने आश्वासन दिया।
उन्होने गौ अभ्यारण योजना पर और गौठान पर मेरा गांव मेरा अभ्यारण योजना बनाई जाए उस पर गौ सेवको के विचार सुने ।।
साथ ही हमने सभी घायल गौ माता के उपचार हेतु नेशनल हाईवे पर चिकसालय खोलने की मांग की वेटनरी विभाग को दुरुस्त करने की मांग की एम्बुलेंस और गोचर भूमि अधिग्रहण को आजाद करवाने की मांग रखी ।।

लगभग 30 मिनट की चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ़ गौ चर्चा हुई ।।

जय श्री कृष्णा जय गौ माता
बिलासपुर गौ सेवा धाम
विपुल शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *