Blog

ग्राम पंचायत सिलारी के सचिव की लापरवाही से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शासन की किसी भी योजनाओ का लाभ

हर वर्ष मै 2बार खुलती है ग्राम पंचायत, सचिव रहते है हमेशा पंचायत से गायब 

जनपद सदस्य बीरेन्द्र लोधी ओर पंचायत सचिव दिनेश पारासर का बातचीत का ऑडिओ बायरल

देवरी -मध्यप्रदेश के सागर जिले की तहसील देवरी के ग्राम पंचायत सिलारी मै भाजपा की मोहन यादव सरकार मै ग्रामीण जन को सचिव की लापरवाही से कोई भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही ग्राम पंचायत मै जर्जर सड़क, पानी की भारी समस्या बनी हुई है वही ग्रामीण जन पंचायत के सचिव दिनेश पारासर पर गम्मीर आरोप लगा रहे है की सचिव गाली देकर अभद्रता मै बात करता है एवं ग्राम पंचायत में साल भर में दो बार नजर आते हैं वर्तमान मै ग्रामीण जन के. बाई. सी.  करने के सचिव सह सचिव सरपंच को ग्राम पंचायत स्तर पर शासन के निर्देश है  की ग्राम पंचायत के हर एक व्यक्ति की केवाईसी घर-घर जाकर या पंचायत मै बैठ के करें जिसके बाद भी  सचिव लापरवाही बर्त रहे है बड़ी बात तो तव हो गई जब ग्रामीण जन मै अधिकतर लोगों ने कहा की पंचायत मै सचिव को देखा भी नहीं कभी पंचायत या ग्राम मै नजर भी नहीं आते है वही दिन मंगलवार को जनसुनवाई के दिन भी पंचायत बंद थी जिसको लेकर भी ग्रामीणों द्वारा बंद पंचायत भवन के सामने दिन भर सचिव का इंतज़ार किया जब जनपद सदस्य बीरेंद्र लोधी को ग्रामीणों ने फोन करमोके पर बुलाया तो जनपद सदस्य द्वारा ग्राम पंचायत सचिव दिनेश पारासर को फोन किया ओर कहा की पंचायत भवन के यहां ग्रामीण आपका इंतज़ार कर रहे है आप पंचायत का ताला खुलवा दे तो पंचायत के सचिव दबंग टोंन मै बोले की पंचायत भवन का आजतो ताला नहीं खुलेगा जिससे खुलवाना खुलवा सकते हैं और ग्रामीणों को भी फोन पर ही गाली दी तो ग्रामीणों द्वारा जनपद सदस्य के साथ सचिव के खिलाफ प्रर्दशन करने के बाद पंचायत मंत्री पहलाद पटेल सागर कलेक्टर देवरी एसडीम जनपद सीईओ आदि को लिखित शिकायत की थी

जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत के सीईओ मनीषा चतुर्वेदी ने पंचायत सचिव दिनेश पारासर की इसहरकत एवं लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था बही देवरी एसडीएम भव्या त्रिपाठी इस पूरे मामले को गम्मीरता से लेते हुए जनपद सीईओ से  सचिव पर लापरवाही पर कार्यवाही के सम्बन्ध मै प्रतिवेदन मांगा गया था जिसके बाद एस डी एम द्वारा पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर जिला पंचायत सीईओ को पत्र भेजा गया है l अब आगे देखते हैं कि इस पंचायत सचिव पर शासन प्रशासन के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या पूरे मामले को दबाकर पंचायत सचिव को बचाने के लिए नोटिस बस की कार्रवाई से ही दिखावा करते है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *