Blog

ग्राम हल्दी में पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से हमला…आरोपी है आदतन अपराधी…आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

खासखबर राजनांदगांव/
दिनांक 28.11.2023 के दोपहर करीबन 12  बजे प्रार्थी गणेश यादव पिता स्व. परगनिया यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हल्दी पुलिस चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव का अपने छोटे भाई मोहन यादव के साथ गांव के हाई स्कूल गेट के पास बैठे थे तभी आरोपी अजय निषाद प्रार्थी के पास आकर पुरानी रंजिश पर से मां-बहन की अश्लील व गंदी-गंदी गालियां देकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर धमकी देते हुए अपने पास रखे धारदार फरसानुमा हथियार से प्रार्थी गणेश यादव के ऊपर हमला किया, प्रार्थी द्वारा स्वयं के बचाव करते बाया हाथ के हथेली, अंगूठा एवं दाहिने आंख के ऊपर तथा प्रार्थी के छोटे भाई मोहन यादव को बीच बचाव करते समय नाक, होंठ और गर्दन के पास चोट आई है, प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी अजय निषाद के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया !मामला गंभीर होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (आईपीएस) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल ध्रुव के नेतृत्व  चौकी सुरगी पुलिस के द्वारा आरोपी अजय निषाद पिता रामकिशुन निषाद निवासी हल्दी की सरगर्मी से पता तलाश कर दिनांक 28.11.2023 के शाम को आरोपी घर में होने की सूचना मिलने पर आरोपी को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया, पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब धारदार हथियार (स्टील का फरसा) वजह सबूत में जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जुडिशल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है ! आरोपी अजय निषाद आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति है इसके विरुद्ध चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के भी प्रकरण दर्ज हैं !
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल ध्रुव, प्र.आर. 726 शिशुपाल भालाधरे एवं आर. 19 रूपेंद्र साहू, आर. 1214 मनोज पटेल एवं आर. 1538 दुष्यंत राणा की भूमिका सराहनी रहा !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *