Blog

घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर चोरी की घटना

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए संदिग्ध चोर

बिलासपुर । जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा वार्ड 4 निवासी विनोद अग्रवाल व्यवसायी है जो बीते 28 दिसंबर की रात करीब 9 बजे अपनी हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 10 AE 0343 को अपने घर के सामने खडी कर लॉक किये थे, सुबह करीब 8 बजे अपने काम पर जाने के लिए घर से बाहर निकले तो देखा कि क्रेटा कार के ड्राईवर का पीछे साईड का कांच टुटा हुआ था वही कार के अंदर रखा बैग जिसमें नगदी रकम 5000 एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य कागजात रखे थे वह नही था, जिसके बाद घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तो कार के पास वार्ड क्रमांक 3 बिल्हा में रहने वाले अंकित चौहान, दुर्गेश चौहान, सिद्धार्थ चौहान, रोहित चौहान, नितिन यादव एवं निरज ध्रुव खडे थे जिसमें से दुर्गेश चौहान  कार का कांच का तोडते हुए दिखाई दे रहा है और कार से बैग को निकालकर चोरी कर ले गया । मामले में पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अंकित चौहान, दुर्गेश चौहान, सिद्धार्थ चौहान, रोहित चौहान, नितिन यादव, निरज ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *