Blog

चक्रधरनगर पुलिस ने देर रात गोवर्धनपुर पुलिया पर शराब तस्कर को दबोचा

आरोपी से पल्सर बाइक, 15 लीटर महुआ शराब जब्त, आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

रायगढ़ – रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 15 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी अनिल उरांव, पिता स्व. नत्थुलाल उरांव, उम्र 24 वर्ष, निवासी मधुबनपारा दुर्गा मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली को गोवर्धनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अपने पल्सर मोटरसाइकिल में महुआ शराब लेकर परिवहन करते हुए पकड़ा गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पल्सर मोटरसाइकिल की अगली हिस्से में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर गोवर्धनपुर पुलिया के रास्ते से ले जा रहा है। सूचना मिलते ही टीआई अमित शुक्ला ने तत्काल प्रधान आरक्षक संजय तिवारी को पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर रवाना किया। 13-14 मई की रात्रि को गोवर्धनपुर पुलिया पर घेराबंदी कर आरोपी को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। साथ ही उसके पास से ₹3,000 नकद और परिवहन में प्रयुक्त लाल-काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (CG 13 UC 9437), जिसकी अनुमानित कीमत ₹70,000 है, जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। जब्त कुल संपत्ति का मूल्य लगभग ₹73,000 है। इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी के साथ आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और मीनकेतन पटेल की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *