Blog

चाकू की नोक पर युवक से लूट की कोशिश

वायरल वीडियो ने पुलिस की गश्त पर उठाए सवाल

बिलासपुर।शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले महाराणा प्रताप चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने शराब दुकान के सामने दूसरे युवक को चाकू दिखाकर डराया और पैसे की मांग की। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया, बल्कि पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चाकू लहराने वाला युवक ईशु नाम का बदमाश है, जो पहले भी कई विवादों में शामिल रह चुका है। इलाके में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग गाड़ियां आए दिन गश्त पर रहती हैं, फिर भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त महज दिखावे की बनकर रह गई है।चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना के बाद से आसपास के दुकानदारों और आम लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अब यह सवाल कर रहे हैं कि जब अपराधी सीसीटीवी में दिख रहे हैं, तब भी कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है।शहरवासियों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सख्त कदम नहीं उठाएगी तो ऐसे अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।अब देखना यह है कि पुलिस वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए कब तक आरोपी को पकड़ने में कामयाब होती है और लोगों को भरोसेमंद सुरक्षा दे पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *