Blog

चाचा जैसे पिता शब्द के नाम को किया शर्मसार….चाचा बना हैवान,लूट ली मासूम की इज्जत….पीडिता का अश्लील VDO और PHOTO को वायरल करने का धमकी देकर जबरदस्ती करता था शारीरिक शोषण….

SP रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल जप्त किया गया

बिलासपुर / प्रकरण के प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि धनंजय शर्मा और उनकी पत्नी निशा शर्मा इनके घर दीनदयाल कालोनी के बगल मे रहते थे है जिन्हे प्रार्थीया चाचा चाची बोलती थी और उन लोग भी प्रार्थीया को बेटी बेटी कहकर बुलाते थे और कहते थे कि हमारी बेटी नही है तुम्हे बेटी ही मानते है जिसके कारण प्रार्थीया उनके घर आना जाना करती थी उनके घर से हमारा परिवार जैसा रिश्ता था। जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे करीबन प्रार्थीया अपने घर मे अकेली थी छोटी बहन बाहर खेल रही थी । प्रार्थीया के माता काम मे गए थे और भाई स्कूल गया था तभी चाचा धनंजय शर्मा घर आकर पानी पीने के बहाने प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती नाबालिग जानते हुए गलत काम ( बलात्कार) किया और प्रार्थीया का अश्लील फोटो एवं वीडियो बना लिया और उसी दिन से लगातार उसी वीडियो एवं फोटो को वायरल करने और माता पिता को फोटो वीडियो को दिखाने के लिए धमकी देकर लगातार । जब प्रार्थीया के घर मे कोई नही रहते थे तो प्रार्थीया के घर आकर गलत काम ( बलात्कार ) करता था और अपने घर ले जाकर भी गलत काम ( बलात्कार ) करता था । कि प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर, सूचना तत्काल SP राजनेश सिंह को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन एवं ADSP शहर उमेश कश्यप व सिविल लाइन CSP उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के द्वारा तत्काल आरोपी धनंजय शर्मा को घेराबंदी कर पकडा गया, जिसके खिलाफ धारा 376 (2) (एन),323506, 509 भादवि 64 (2) (एम),115 (2),351 (2), 79 बीएनएस 04 पॉक्सो एक्ट के तहत
अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *