Blog

चार साल पुराने दुष्कर्म मामले में दर्ज हुई एफआईआर

आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस

पढ़ाई के दौरान युवती से जबरदस्ती के आरोप

बेमेतरा निवासी युवक पर बिलासपुर में एफआईआर

बिलासपुर । चार साल पुराने एक दुष्कर्म मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर एसपी कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज हो गई है। बेमेतरा निवासी युवक पर पढ़ाई के दौरान जबरदस्ती करने का आरोप है। पुलिस ने अब आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया है और पूरे मामले की जांच तेज़ कर दी गई है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना में दर्ज हुआ यह मामला साल 2021 का है। जब पीड़िता पढ़ाई कर रही थी। पीड़िता का आरोप है कि बेमेतरा निवासी आवेश ताम्रकार ने मुंगेली जिले में उसके साथ जबरदस्ती की थी। सामाजिक और मानसिक दबाव के चलते वो सालों तक चुप रही, लेकिन अब 2025 में एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद केस दर्ज हुआ है।पुलिस का कहना है कि आरोपी की गतिविधियाँ रायपुर, बिलासपुर और मुंगेली तक फैली हुई थीं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वर्जन
पीड़िता की शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर लिया गया है।जिसकी जांच करके फरार आरोपी की खोजबीन करने टीम तैयार की जा रही है।जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

एसआर साहू
टी आई सिविल लाइन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *