Blog

चार साल से गुम बालक की उम्मीद छोड़ चुके थे परिजन…..राजस्थान में ढुंढ कर सीपत पुलिस ने सौंपा परिजनो को…चेहरे पर लौटाई खुशियां

परिजनो के चेहरे पर लौट आई मुस्कान, छोड चुके थे उम्मीद

मानसिक रूप से कमजोर है बालक


बिलासपुर। सीपत
पुलिस ने चार साल पहले गुम हो चुके मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को राजस्थान से खोजने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने उम्मीद छोड़ चुके परिजनों कें चेहरे पर खुशियां लौटाई है।

सीपत पुलिस ने बताया कि करीबन चार वर्ष पूर्व 28.अगस्त 2021 को पोडी निवासी शेख निशख पिता शेख खेदु निवासी पोंडी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका पुत्र शेख करीम उम्र करीबन 18 वर्ष जो कि मानसिक रूप से कमजोर था। दोपहर को घर से बिना बताये कही चला गया है। आसपास और रिश्तेदारों के घर पर भी पता करने पर कही कुछ पता नहीं चला तब परिजनों ने गुम इंसान होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था । जिस पर सीपत पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी लेकिन बालक का कही  कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने गुम इंसान की सुचना ऑनलाइन चढ़ा कर तलाश करना शुरू कर दिया था। इसी बीच सीपत पुलिस को खबर मिली कि सीपत से हुए गुम इंसान विजयवाडा राजस्थान में रेल्वे स्टेशन में है। जहां पर वह एक साथ कई अनाथ बच्चे रह रहे है।पुलिस ने किसी तरह संपर्क किया और गुम इंसान की बारीकी से पूछताछ की।वहीं  रेल्वे पुलिस कर्मचारी ने भी  उक्त गुम बालक को च्वाईस सेंटर में लेजाकर फिंगर प्रिंट लिया।जिससे स्पष्ट हुआ कि उक्त बालक ग्राम पोंडी सीपत  बिलासपुर का रहने वाला है।फिर सीपत पुलिस को सूचित कर  मानसिक रूप से कमजोर गुम बालक के परिजन को बताकर विजय वाडा राजस्थान भेजा गया। और उक्त गुम बालक को लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।चार साल से गुम हो चुके और उम्मीद खो चुके माता पिता अपने  बालक को अपने पास पाकर खुशी से फूले नहीं समाए। परिजनो के चेहरे पर मुस्कान लौटी।  उक्त बालक को खोजने में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, एएसआई भारत सिंह मरकाम का योगदान रहा।

*सीपत पुलिस बोली,खोजबीन करना पुलिस की जिम्मेदारी*

थाना प्रभारी गोपाल सतपथी का कहना है कि गुम बालक के माता पिता उम्मीद छोड़ चुके थे।लेकिन हमने लगातार संपर्क करके खोजबीन जारी रखा और गुम इंसान की सूचना को ऑनलाइन चढाकर पुलिस थाने में भेज दिया था।जिससे बालक की तलाश पूरी हो गई है।यह उनके माता पिता के लिए नई जिंदगी मिलने जैसी बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *