Blog

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “भूख मया के” समाज में नारी शक्ति को नई दिशा प्रदान करेगी

शिव टाकीज एवं सिटी 36 मल्टीप्लेस बिलासपुर में 15 मार्च से

खासखबर बिलासपुर। निर्माता बादल पाण्डे व अनिल पांडे कृत एवं लेखक निर्देशक फिरोज हसन रिजवी , ममता फिल्म क्रियेशन्स नागपुर के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “भूख मया के” आगामी 15 मार्च से महाराष्ट्र (नागपुर)एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक साथ फ़िल्म के प्रदर्शन हेतु तैयार है।
फ़िल्म के निर्माता अनिल पांडेय एवं निर्देशक फिरोज हसन रिजवी जी ने बिलासपुर प्रेस क्लब में बताया की “भूख मया के”पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। आज के दौर में भी लोगों में जाति, सामाजिक भेदभाव अंधविश्वास और नारी वर्ग के लिये हीन भावना एवं सामाजिक कुरीतियो को फ़िल्म में एक अबला नारी के जीवन के उतार चढ़ाव के संघर्ष की कहानी लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है।फ़िल्म के माध्यम से सामाजिक,पारिवारिक, धार्मिक सौहाद्र का सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है। फिल्म को आगामी 15 मार्च को 18 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्म के गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर दर्शको की पहली पसंद बने हुए है । एक्शन सुपर स्टार दिलेश साहू, गरिमा शर्मा, रियाज खान, नेहा शुक्ला,राम यादव, काजल घरडे, उपासना वैष्णव, राजहंस भारद्वाज, मुन्ना, डॉ. ललित रामटेके, हरिश सोनकर नरेन्द्र हिरवानी, अर्जुन साहू
ने जबरदस्त अभिनय का जलवा दिखाने एवं निर्देशक रिज़वी की उमीदों में खरा उतरने पुरजोर कोशिश की है। संगीत- प्रफुल बेहेरा ने दिया है फ़िल्म में गीत में पं. विवेक शर्मा, सुनिल सोनी, शुभम साहू गायिका कंचन जोशी, चाईना त्रिपाठी,ने अपनी मधुर आवाज दी है ! गीत- राजहंस भारद्वाज, गजेन्द्र हरिहारनो, अनिल मंडावी, लक्ष्मण देशमुख, लक्ष्मी सिंहा,ने बनाया है।
फ़िल्म के सह निर्माता- शरीफ दीवान, राकेश कनोजे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *