छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ की प्रांतीय बैठक रायपुर में आयोजित हुई…..प्रदेश भर के लोग हुए शामिल….मिली जिम्मेदारी….
रायपुर / छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ की प्रांतीय बैठक छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ भवन सप्रे शाला रायपुर में आयोजित हुई….बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और प्रांतीय महासम्मेलन करने पर विचार विमर्श किया गया….बैठक में संगठनात्मक संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर से रुक्मणी प्रधान, दुर्ग से माया साहू, सरगुजा से ठाकुर सिंह और रायपुर से भोज ठाकुर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया….. जिला अध्यक्ष के रूप में मुंगेली से अंजलि मेघा कुर्रे, बिलासपुर से सुप्रिया अनंत, दुर्ग से शारदा गंधर्व एवं प्रांतीय पदाधिकारी के रूप में उषा चौहान जशपुर को नियुक्त किया गया ….उक्त बैठक में मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने हेतु जिम्मेदारी सरगुजा संभाग के उषा चौहान और हंस मुनि को दिया गया….
वहीं पर महिला बाल विकास मंत्री को आमंत्रित करने के लिए सूरजपुर जिला की ठाकुर सिंह को नियुक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय अध्यक्ष हेमलता भारद्वाज ने की आज की बैठक में मुख्य वक्ता चंद्रशेखर पांडेय रहे उन्होंने विस्तार पूर्वक छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ की गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि दूसरे संघ के ऊपर आश्रित रहने से स्वयं की जो मांग है उसकी उपेक्षा होने की संभावना रहती है इसलिए इस स्वतंत्र संगठन को रजिस्टर कराया गया है संघ में हमारे प्रदेश के 47000 से अधिक सहायिकाओं को जोड़ने का मुहिम अभियान तेजी से प्रारंभ कर दे हमारा एक भी आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका इससे वंचित ना रहे क्योंकि उनकी जो मूलभूत आवश्यकताओं की बात है वह स्वयं की स्वतंत्र संगठन के ही माध्यम से पूरी की जा सकती है दूसरे संगठन पर आश्रित होने पर दूसरे संगठन के लोग अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाते हैं और दूसरे की मांग की उपेक्षा कर देते हैं इसलिए यह स्वतंत्र संगठन बनाया गया है।
बैठक को अंजलि मेघा, सुप्रिया अनंत, शारदा गंधर्व,उषा चौहान,हंसमुनी चौहान, श्रद्धा कौशिक, ठाकुर सिंह,डी आर श्रीवास ने संबोधित किया।
प्रस्तावित महासम्मेलन के लिए माननीय मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री को आमंत्रित कर उनके द्वारा तय तिथि , स्थान पर महासम्मेलन आयोजित किया जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में हमारे उपस्थित पांचो संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में सभी जिला परियोजना में पदाधिकारी नियुक्त करके रखने के लिए कहा गया साथ ही सदस्यता अभियान को गति प्रदान करें ताकि हमारा जो प्रस्तावित महासम्मेलन है उसमें शत-प्रतिशत सहायिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। अंत में उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष हेमलता भारद्वाज ने कहा आज की बैठक में हमारे पांचो संभाग से सहायिका रुक्मणी प्रधान, ठाकुर बाई, सुनीता यादव, प्रभावती प्रजापति, दुलारी श्रीवास, हसीना गेंदले, किरण सिंह, सुप्रिया अनंत, श्रद्धा कौशिक, सुश्री हंस मुनि चौहान, सृष्टि जांगड़े, अंजलि मेघा कुर्रे, पूर्णिमा राय, संतोषी टंडन, दिव्या देवांगन, इंदू पहाड़ी, सुभद्रा पाटले, उषा चौहान, जानकी देवांगन, कुंती बाई श्रीवास, हिमेश्वरी ध्रुव, कलावती कुर्रे, मालती गेरे, सरस्वती बंजारे, मीरा गंधर्व, कमरून खान, सत्यवती खांडे, ईश्वरी पंथ, दुलारी राजपूत, योगिता साहू, सरोज सूर्यवंशी, वेदमती साहू, मालती साहू, शारदा गंधर्व, माया साहू, रिंकी कश्यप, संध्या कश्यप, भोज ठाकुर, नयन, संतोषी निषाद, मानबाई कंवर, उर्मिला बाई ,जनक दुलारी ध्रुव सहित बिलासपुर जिला के संरक्षक डी आर श्रीवास उपस्थित रहे।