Blog

छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ. सुषमा पंड्या ने बनाया WORLD RECORD

BILASPUR/ The World highest Motarable Road Umling La Pass जो 5799 mtrs or 19024 feet ऊँचाई पर स्थित है। जहाँ पहुंचना बहुत कठिन है।
डॉ सुषमा पंड्या केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त स्नातकोत्तर शिक्षिका बाइक Bullet से स्वयं चलाकर Umlingla pass पहुंच कर सबसे अधिक उम्र 63 में पहुंचने वाली पहली महिला बन गयी है। आज तक 63 वर्ष की कोई भी महिला Umlingla pass जो विश्व में सबसे अधिक ऊँचाई पर 19024 feet स्थित है नहीं पहुंच पायी थी। डॉ सुषमा पंड्या अपने साहस के साथ अपने दो बेटे Priyansh Pandya 23 वर्ष 6 माह और Ayush Pandya 22 वर्ष के साथ विश्व के सबसे ऊँचे रोड Umlingla pass तक पहुंच कर World Record बना दिया।


डॉ सुषमा पंड्या अपने साथ आनंद सागर सेवा प्रवाह NGO जिसकी स्वयं संस्थापक एवं अध्यक्षा है का उद्देश्य “जनसेवा है संकल्प” के साथ “बाल शिक्षा, महिला सुरक्षा ” एवं
“सशक्त नारी, सशक्त भारत ” का नारा पूरे भारत में प्रसारित किया ।


छत्तीसगढ़ की बेटी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह जी के द्वारा चलाया गया
“चेतना अतुलनीय भारत सुरक्षित भारत” अभियान को पूरे भारत में प्रसारित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे ऊँचे रोड Umlingla pass पर चेतना का झंडा भी फहराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *