जंगल पहाडी़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़….वार्दीधारी ईनामी 4 माओवादी के शव बरामद

वार्दीधारी नक्सली माओवादी 01 मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये, 1 प्लाटून नम्बर- 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य ईनाम 2 लाख रूपये।
01 नग एसएलआर, 01 नग 303 रायफल ऑटोमटिक, सेमीऑटोमटिक सहित गोला बारूद व अन्य नक्सल सामग्री बरामद ।
कांकेर DRG के साथ BSF जवानों की संयुक्त कार्यवाही।

कांकेर। आईजी सुन्दरराज पी. डीआईजी अमित तुकाराम कामले, बीएसएफ डीआईजी विपुल मोहन बाला, कांकेर एसपी आईके. एलिसेला निर्देश में जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त टीम 18 मार्च को कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान 20 मार्च के प्रातः 10 बजे लगभग थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूषनार के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ। पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्चिंग करने पर घटना स्थल से यह बरामद किया।

* 04 माओवादी (03 पुरूष, 01 महिला) के शव बरामद
* लोकेश हेमला कंपनी नंबर-05 सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये
* जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य ईनाम 02 लाख रूपये
* 01 अज्ञात पुरूष, 01 अज्ञात महिला माओवादी की शिनाख्त कार्यवाही की जा रही है।
* लोकेश हेमला के उपर हत्या व अन्य गंभीर 06 अपराध दर्ज है।
* बरामद हथियार व अन्य नक्सली समाग्री-
* एसएलआर – 01 नग, मैग्जीन-01 नग।
* 303 रायफल – 01 नग, राउण्ड – 09 नग।
* 12 बोर – 01 नग
* बीजीएल – 01 नग, सेल- 03 नग।
* देशी कट्टा – 01 नग, राउण्ड- 07 नग।
* नक्सली पोच व पिट्ठू
नक्सली साहित्य भारी मात्रा में अन्य दौनिक उपयोग की नक्सली सामग्री बरामद किया गया।