Blog

जंगल में जुआ खेलने वाले 7 जुआरी गिरफ्तार

जंगल में जगह जगह बदलकर खेलते थे क्या

एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

बिलासपुर। जरिए तखतपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पाकर पुलिस मुखबीर के बताये हुए स्थान ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही की । इस दौरान पुलिस ने मौके पर 7 जुआरियो के फड एवं पास से नगदी रकम 14760 रूपये घटना स्थल से मोटर सायकल पल्सर को जप्त किया गया ।जबकि जुआ खेलने वाले में जुआरी
राम पाल राजपूत पिता टीकाराम राजपूत उम्र 40 साल निवासी भाठापारा लोरमी,राम मिलन भटट पिता स्व0 राम नाथ भटट उम्र 38 साल निवासी रानी डेरा जूनापारा तखतपुर.संजय कश्यप पिता कृष्णा कश्यप उम्र 23 साल निवासी नवागांव लोरमी,रोहित कश्यप पिता मदन लाल कश्यप उम्र 44 साल निवासी वार्ड नंबर 01 लालपुर लोरमी,कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार जायसवाल उम्र 35 साल निवासी तुलसाघाट लोरमी,हरीश कुलमित्र पिता अनंत राम कुलमित्र उम्र 43 साल निवासी खटोलिया चौकी जूनापारा तखतपुर और देव दत कश्यप पिता शंकर लाल कश्यप उम्र 37 साल निवासी नवलपुर लोरमी को रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ हुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

बॉक्स
जंगल का फायदा उठाकर बदल देते थे जगह

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने जंगल का फायदा उठाकर जगह बदलकर प्रतिदिन संगठित रूप से जुआ खेलते थे। जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर प्रकरण में धारा जोड़ी गई।

बॉक्स
एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

एसपी के निर्देश पर जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही हुई है। अगर एसपी सख्त होकर फटकार नहीं लगाते और टीआई को नहीं बोलते तो शायद कार्यवाही नहीं होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *