Blog

जनपद अध्यक्ष के वाहन को समारोह स्थल के अंदर जाने से रोकना महँगा पड़ा इंस्पेक्टर को……SP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…..कप्तान बोले, जवाब नहीं दिया तो होगी कार्रवाई….

जनपद अध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत,कार्रवाई की मांग की

अध्यक्ष ने कहा पदीय गरिमा और मन को पहुंचा ठेस

कोरिया/ जिला कोरिया के जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का आयोजन शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल मिनी स्टेडियम में आज प्रातः आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से संचालित करने हेतु कार्यालयीन आदेश के माध्यम से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी लगाई जाकर उक्त ड्यूटी को तीन जोन क्रमशः स्कूल प्रांगण की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश द्वार/पब्लिक सेक्टर सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग ड्राप गेट सुरक्षा व्यवस्था में बांटा गया था। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात संज्ञान में आया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि सौभाग्यवती सिंह, जनपद अध्यक्ष, बैकुण्ठपुर के वाहन को समारोह स्थल के अंदर आने से ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी डीपी सिंह द्वारा रोके जाने से उनकी कार्यक्रम उपस्थिति में बाधा उत्पन्न हुई और उनकी व्यक्तिगत एवं पदीय गरिमा को भी ठेस पहुँची है, जिसकी शिकायत उनके द्वारा की गई है।उक्त घटना का एसपी कोरिया ने संज्ञान लेते हुए इस सम्बन्ध में उक्त स्थल में पदस्थ अधिकारी डीपी सिंह, निरीक्षक (पुलिस लाइन) को तत्सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस (SCN) जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब चाहा है, जो समाधान कारक नहीं पाए जाने पर विभागीय दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *