जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने रजिस्ट्री कार्यालय में खाया जहर

– जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने रजिस्ट्री कार्यालय में ही जहर खा लिया। बहन के विवाह के बाद दस्तावेजों में नाम सुधार नहीं होने पर किसान की रजिस्ट्री अटकी हुई थी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बालोद। जमीन की पंजीयन व रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान होकर एक किसान ने रजिस्ट्रार कार्यालय में ही कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। घटना के बाद पुलिस व परिजन मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उपचार जारी है। पूरी घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे की है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम भुसरेंगा निवासी किसान रामकुमार साहू पिता सीताराम साहू उम्र 46 वर्ष अपनी जमीन रजिस्ट्री के लिए पिछले एक साल से लगातार रजिस्ट्रार कार्यालय व एसडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। किसान रामकुमार ने बताया कि वे अपनी निजी जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं। परंतु राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक उनकी बहन का नाम रेवती उर्फ लक्ष्मी था लेकिन बहन की शादी के बाद उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों में उनका नाम लक्ष्मी बाई लिखा है, जिसके कारण जमीन की रजिस्ट्री रोक दी गई है।
किसान रामकुमार ने बताया कि बहन रेवती उर्फ लक्ष्मी बाई का नाम सभी दस्तावेजों में लक्ष्मी बाई है, जिसको सुधारवाने में काफी परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने एसडीएम कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों से जमीन की रजिस्ट्री कराने की गुहार लगाई परंतु शासन के नियमों का हवाला देते हुए किसान को वापस भेज दिया गया, जिससे परेशान होकर किसान रामकुमार साहू ने उप पंजीयक कार्यालय में कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को रजिस्ट्री के नियमों में संशोधन करना चाहिए।