Blog

जमीन विवाद एवं नॉमिनी बनने को लेकर प्राण घातक हमला कर घटना को दिया अंजाम…शिवरीनारायण क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में 1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कत्तानुमा हथियार, बांस का डंडा किया गया है बरामद

हत्या के प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक पर

जांजगीर। प्रार्थी किशोर कुमार कुर्रे निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के 02 लडके है बड़ा लड़का वीरेंद्र कुर्रे छोटा लडका कृष्ण कुमार कुर्रे है बडा लडका वीरेंद्र कुर्र जो भटगांव कोरिया कालरी में काम करता है दोनो लड़कों की शादी हो चुकी है दोनो अलग- अलग रहते है। ग्राम बिलारी में प्रार्थी द्वारा खरीदे गये जमीन दोनो बेटे हिस्सेदार है विरेंद्र की पहली शादी ग्राम भिलौनी में हुआ है जिसके तरफ से एक लडका नरेश है जिसका मृत्यु, हत्या करने से हुआ है। आरोपी विरेन्द्र कुर्रे द्वारा ग्राम पचरी पकरिया निवासी कांति उर्फ सुशीला लहरे से शादी किया जिसके तरफ से 02 लड़के राजेश व राकेश है नाती नरेश, राकेश व राजेश के बीच जमीन बटवारा का विवाद चलते आ रहा है, विरेन्द्र कुर्रे अपने दूसरी पत्नी बच्चों व राजेश के दोस्त के साथ दो दिन पहले ग्राम बिलारी आया था। दिनांक 02.06 2025 को सुबह अपने घर के बाहर खड़ा था उसी समय आरोपी विरेन्द्र कुर्रे, राकेश कुर्रे, दूसरी पत्नी कांति उर्फ सुशीला तथा दोस्त रामशंकर एवं एक अन्य आये तथा जमीन का तुरंत हिस्सा बंटवारा करो पर्ची को फोडवाओ एवं SECL में विरेन्द्र कुर्रे के नाम में नरेश का नाम नॉमिनी में है कहकर आपस में वाद विवाद होने लगा, इसी बीच प्रार्थी किशोर कुमार कुर्रे को हाथ मुक्का से मारने लगे व बीच बचाव करने आया प्रार्थी का नाती नरेश कुर्रे को राजेश व राकेश दौड़ाकर अपने गाडी कार तरफ गये तथा कार में पहले से रखे कत्तानुमा हथियार को राकेश कुर्रे, कांति उर्फ सुशीला हाथ में बांस का डंण्डा लेकर दौडाते हुए आया प्रार्थी उसके नाती नरेश कुर्रे के ऊपर हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर गंभीर गंभीर चोट पहुंचाया है। मारपीट को देखते हुए बीच बचाव करने नरेश का पत्नी रानी कुर्रे तथा प्रार्थी का छोटा लडका कृष्ण कुमार आया तो उन लोगों को भी मारपीट कर चोट पहुंचाया। मृतक नरेश कुर्रे एवं कृष्ण कुमार को गंभीर चोट लगने से प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल पामगढ़ भेजवाया था, जहाँ से उसे तुरंत सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर किये जाने से इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। जिसका इलाज के दौरान नरेश कुर्रे का मृत्यु हो गई कि सूचना रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 208/2025 धारा 191 (2), 191(3),109(1),103 (1) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर, निरीक्षण कर घटना के संबंध में आस-पास के लोगो से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ा जिसकी घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जाने से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार कत्ता व डण्डा को बरामद कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03.06.25 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि जयनंदन मार्बल, सउनि प्रमोद महार, प्रआर. विजय निराला तारिकेश पाण्डेय, जगदीश रतनाकर, आरक्षक राजेश कश्यप, बेदराम पटेल, विवेक सिंह, आनंदराम साडे, रामगोपाल भारती, शिव कश्यप, प्रवीण साहू, तेरस साहू, मणीशंकर कश्यप, महेंद्र राज, टुकेश्वर डनसेना राजेश कौशिक, द्वारीका साहू, प्रतीक सिंह एवं मआर सरोजनी कटकवार, पूजा भारती, सैनिक जय कठौतिया का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

  1. विरेंद्र कुर्रे निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण हामु० भटगांव थाना भटगावं जिला सूरजपुर
  2. कांति उर्फ सुशीला कुर्रे निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण हामु० भटगांव थाना भटगावं जिला सूरजपुर
  3. रामशंकर तुरी निवासी सत्यानगर भैयाथान थाना भैयाथान जिला सूरजपुर
  4. राकेश कुमार कुर्रे निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण हामु० भटगांव थाना भटगावं जिला सूरजपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *