Blog

जय वन्दे मातरम् 108 राम भक्तो को श्री राम लला के दर्शन कराने ले जा रहा भक्तो को अयोध्या धाम….14 मई को होगी यात्रा…

बिलासपुर / जय वन्दे मातरम् बिलासपुर द्वारा 108 राम भक्तो को श्री राम लला के दर्शन कराने अयोध्या धाम ले जाया जा रहा है…..दरसल जय वन्दे मातरम् बिलासपुर के द्वारा ज़ब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय नगर को राम मय बनाने के लिये 21 जनवरी को संगठन द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा के समय संग़ठन द्वारा यह भी तय किया की समय समय पर बिलासपुर के राम भक्तो को न्यूनतम शुल्क मे अयोध्या दर्शन कराएँगे इस कड़ी मे हमने 14 मई दिन मंगलवार को जय वन्दे मातरम् के द्वारा 108 राम भक्तो को राम लला के दर्शन कराने अयोध्या ले जा रहे है जिसके लिये रजिस्ट्रेशन कराया गया था

यह यात्रा 14 मई को उसलापुर से गरीब रथ ट्रेन से लखनऊ जायेगी वहा से सभी यात्री AC बस द्वारा द्वारा अयोध्या जायेंगे वहा सभी यात्रिओ के ठहरने की व्यवस्था के साथ भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क की गईं।
15 को सुबह 10 बजे तक सभी राम भक्त अयोध्या पहुँच कर रामलला के दर्शन कर सकेंगे 16 को सुबह 8 बजे वापस AC बस द्वारा लखनऊ की ओर प्रस्थान करेंगे जहा दोपहर 2 बजे वापस गरीब रथ ट्रेन के द्वारा 17 मई को सुबह 5 बजे उसलापुर स्टेशन पहुँच जायेंगे।
इस यात्रा के लिये सभी यात्रिओ से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप मे मात्र एक हजार रूपये लिये गये है इसमे रामभक्त यात्रिओ के लिये रास्ते मे पेंड्रा मे नास्ते की व्यवस्था कटनी मे भोजन की व्यवस्था 15 को सुबह बाराबंकी मे नास्ते की व्यवस्था की गईं है उसी प्रकार वापसी मे लख़नऊ मे दोपहर का भोजन की व्यवस्था सतना मे भोजन की व्यवस्था की गईं है
इस यात्रा मे सभी यात्रियों के लिये सारी व्यवस्था निःशुल्क राखी गईं है
सभी राम भक्त यात्री भगवा वस्त्र या पीला वस्त्र धारण करेंगे।

इस श्री राम लला अयोध्या धाम दर्शन यात्रा हेतु संग़ठन के प्रदेश प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राजू सलूजा, नगर अध्यक्ष अतुल बजाज, आशीष अग्रवाल, विष्णु गुप्ता,श्रीकांत पाण्डेय, हीरा नंद जय सिंह, तरुण सरोज, दुष्यंत सिंह, आकाश यादव, गोपाल कश्यप, रुपेश यादव, सन्नी गुप्ता, अनुग्रह मिश्रा, बंटी ताम्रकार, आशीष सोंथालिया,किशोर पंजवानी, उचित सूद, पवन अग्रवाल, रितु साहू, करन सारथी, रुपेश चौबे, सरदार पुष्पेंद्र सिं, विनय अग्रवाल एवं संघठन के समस्त कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग प्राप्त है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *