Blog
जिला पंचायत की सदस्य प्रत्याशी ने पुनर्गणना करने की मांग की..बोली,मतगणना पर्ची नहीं किया गया प्रदान…लिखा पत्र…..जांच करने की मांग की

निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
बिलासपुर। जिला पंचायत के चुनाव को लेकर अभी तक उथल पुथल बना हुआ है।चुनाव के बाद भी आरोपी प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बार प्रत्याशी सरोजनी भारद्वाज ने जिला निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत की है।जिसमें उन्होंने पुनर्गणना करने की मांग की है।उन्होंने गंभीर आरोप लगाकर इसकी जांच करने की मांग की है। दोनों पत्र को पढ़िए आखिर उन्होंने शिकायत पत्र में क्या लिखा है ।


