जिला प्रशासन ने मिशन स्कूल को घोषित किया शासकीय भूमि
बिलासपुर। मिशन अस्पताल परिसर की दो बड़ी बिल्डिंगों को जिला प्रशासन ने जर्जर घाेषित करने के बाद अब पूरे क्षेत्र को शासकीय भूमि घोषित कर दिया है। बुधवार को जिले के परिसर में नोटिस चस्पा करते हुए लिखा गया है कि यह शासकीय भूमि है। किसी को भी इस परिसर में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करना तथा व्यासायिक गतिविधियों को संचांलित करना पूर्णत निषेध है। इस नोटिस के साथ ही नजूल और नगर निगम की टीम ने बुधवार को परिसर में संचालित कार गैरेज, बुलन मार्केट परिसर को सील कर दिया है। प्रशासन ने इस पूरी बिल्डिंग को भयप्रद मतलब कि जर्जर घोषित कर दिया है। इन दोनों जगहों पर प्रवेश करना खतरनाक माना गया है और प्रशासन ने इस आशय का नोटिस भी बुधवार को दोनों बिल्डिंगों में चस्पा किया है। इसमें एक भवन वह है जिसमें मुख्य अस्पताल संचालित हैं तो दूसरा उसके पीछे हैं, जिसमें संडे स्कूल लगता है और नर्सिंग कोर्स का कार्यालय है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति इस परिसर में कोई भी प्रवेश ना करे। हालांकि लंबी न्यायालीन प्रक्रिया के जूझकर जिला प्रशासन ने मिशन अस्पताल परिसर को कब्जे में तो ले लिया है, लेकिन अभी भी यहां मरीजों की ओपीडी लग रही है तो डाक्टरों के इंतजार में मरीज बैठते हैं। इसके साथ ही परिसर में कई जगहों पर कब्जाधारी मौजूद हैं।