Blog

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं कर्मचारी स्नेह सम्मेलन का आयोजन….MLA और कई दिग्गज होंगे शामिल…..

BILASPUR/ छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, पंजीयन क्रमांक 6424, जिला शाखा बिलासपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं कर्मचारी स्नेह सम्मेलन का आयोजन सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस 5 सितंबर के शुभ अवसर पर त्रिवेणी सामुदायिक भवन, व्यापार विहार बिलासपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सितंबर 2023 से अगस्त 2024 के बीच सेवानिवृत्त शिक्षकों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सेवारत शिक्षक/कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।


कार्यक्रम में अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर, धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, डॉक्टर धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, हर्षिता पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़, किशोर राय पूर्व महापौर बिलासपुर, संतोष कौशिक समाजसेवी, कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, चन्द्रशेखर तिवारी प्रांताध्यक्ष, आर पी शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ, पी आर कौशिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीनियर सिटीजन नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत मिश्र एवं श्रीमती सस्मिता शर्मा द्वारा किया जाएगा। उपस्थित सभी सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पंजीयन करने कार्यक्रम स्थल में 10:00 बजे से सुमंत पाण्डेय, नरेंद्र पाठक उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी चन्द्रशेखर पाण्डेय जिला अध्यक्ष ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *