Blog
जिले के आदतन फरार अपराधियों पर ईनाम की घोषणा की SP ने….अपराधियो को पकडवाने पर मिलेगा इनाम….
बिलासपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले के आदतन अपराधियों पर ईनाम की घोषणा की है। इन अपराधियों की जानकारी देने या पकड़वाने पर पांच पांच हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।जिले में कई आरोपी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद महीनो से फरार है। पुलिस इन पराधियों को तलाशने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। यही कारण है कि SP ने इनकी जानकारी देने या पकड़वाने के लिए ईनाम की घोषणा की है।….