Blog

जुआ का फड लगाते 4 जुआरी गिरफ्तार….मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई….

जुआरियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही का दिया गया निर्देश

बिलासपुर / मुखबिर से सूचना मिली कि मस्तूरी बनभरिया तालाब के नीचे खेत के पास कुछ व्यक्ति 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए सउनि कृष्ण कुमार मरकाम एवं हमराह स्टाफ को रेड कार्यवाही करने के लिए रवाना हुए थे जो बनभरिया तालाब के पास जुआ रेड किये जो कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भाग गए जुआ खेलते हुए जुआरी 01. संतोष प्रजापति 2. शिवशंकर पांडेय 3. अमित शर्मा तथा 4़. दीपक चौधरी मिले जिनके पास एवं फड से कुल 18120 रूपये नगदी, 52 पत्ती ताश एवं बोरी फट्टी मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक अवनीश पासवान, सउनि कृष्ण कुमार मरकाम, आर. 445 नवीन बाघडे, 1367 दिनेश निराला,302 प्रेमशंकर बंजारे,1304 सानंद तिग्गा का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *