जुआ खेलते हुये जुआरियो को पुलिस ने मौके पर पकड़ा….

देवरी _जिला सागर में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर अवैध चल रहे जुआ की पतारसी कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जो अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शशिकांत सरयाम अनुभाग देवरी के मार्गदर्शन में दिनांक 24-25.07.24 की दरम्यानी रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा देवरी में झुनकू वार्ड देवरी संतोष राय के बन रहे खुले मकान में बडे स्तर पर जुआ खेला जा रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की सूचना थाने पर प्राप्त हुई जो थाना देवरी के स्टाफ द्वारा कार्यवाही करते हुये झुनकू वार्ड देवरी में दविश देकर घेराबंदी कर 12 आरोपीयो को मौके धर दबोचा जिसमे आरोपी छोटू उर्फ तिलक यादव , राजकुमार जाटव , शुभम अहिरवार , कपिल चौरसिया , सोनू विश्वकर्मा , अमरजीत रैकवार , आशुतोष चौरसिया , विपिन बाल्मीक , निशांत तिवारी ,अंशुल चौरसिया , संतोष राय , प्रेमनारायण मिश्रा को मौके पर पकडा गया उक्त जुआ खेलते हुई आरोपियो से कुल 21400 रुपये एंव 52 तांश पत्तों का जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना की जा रही है।उपरोक्त कार्यवाही में निरी. संधीर चौधरी, उनि. निशांत भगत, आर. राजीव तोमर, मुकेश कुमार, समीर राघव, पूरन यादव, वीरेन्द्र ठाकुर, कुलवंत ठाकुर का विशेष योगदान रहा।