टिकरापारा के पास ताश के 52 पत्तों से रूपयों का हार जीत का दांव लगा कर खेल रहे थे जुआ

रात्रि में अधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़े गये जुआरी
जुआरि से कुल 3000 /- रूपये व 52 ताश पत्ती जप्त किया गया ।
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक ने जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने निर्देशित किया था इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला टिकरापारा मे दरमियानी रात 52 पत्ती तास से रूपये पैसों के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते को जुवाड़ियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों
विनोद कश्यप पिता स्व सुनील कश्यप उम्र 34 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा,संजय मानिकपुरी पिता मुन्ना मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा,अनिश उर्फ कर्य साहू पिता रामू साहू उम्र 22 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा,लक्की गुप्ता पिता प्रनोद गुप्ता उम्र ३० साल निवासी कृष्णा नगर साव धर्मशाला,मनीष छाबडा पिता अमरलाल धामका उम्र 27 साल निवासी गांधी चौक को गिरफ्तार किया गया है।जिनके कब्जे से नगदी रकम 3000 रूपये एवं ताशपत्ती के 52 पत्ते जब्त किया गया। जुआडियो द्वारा काट पत्ती नामक जुआ खेलने का कृत्य पाए जाने से धारा 3,(2) छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।