ट्रांसपोर्टरो का चक्काजाम और धरना प्रदर्शन एनटीपीसी में 16 को

ओवरलोड वाहन और भाड़ा ज्यादा देने की मांग
एनटीपीसी के ट्रांसपोर्टरो को प्राथमिकता देने की मांग
बिलासपुर। क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एशोसियेशन सीपत के
ट्रांसपोर्टरो ने राखड़ परिवहन के विरुद्ध चक्का और धरना प्रदर्शन करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एशोसियेशन सीपत के लोग बड़ी संख्या में जिले के कलेक्टर के पास पहुंचे।
ट्रांसपोर्टरो का साफ कहना है की एनटीपीसी सीपत में चल रहे राखड परिवहन कार्य में क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टरो को प्राथमिकता नही दिया जा रहा है। न ही उचित भाड़ा दिया जा रहा है यहां तक ओवरलोड बंद नही किया जा रहा है। जिसके लिए कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके बाद भी अब तक मांगो पर विचार नहीं किया गया और न ही समस्याओं का निराकरण किया गया है। इसके कारण
ट्रांसपोर्टरो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही उपेक्षा को लेकर ट्रांसपोर्टरो ने 16 अक्टूबर को सीपत एनटीपीसी मेटेरियल गेट के सामने चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करने वाले है ट्रांसपोर्टरो ने सौंपे ज्ञापन में यह भी कहा इसके बाद भी अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो आने वाले दिनों में फिर से आंदोलन किया जाएगा।जो अनिश्चितकालीन तक चलेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और एनटीपीसी की होगी।

ट्रांसपोर्टरो ने की प्रमुख मांग, ज्ञापन पत्र भी सौंपा
1 ट्रांसपोर्टरो ने बोला पूरे लोग भूविस्थापित और एनटीपीसी के लोग है जिनकी उपेक्षा हो रही है।
2 क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टरो को एनटीपीसी सीपत से हो रहे राखड परिवहन कार्य में प्राथमिकता देने की मांग
3 क्षेत्र के आसपास में राखड परिवहन कार्य हो तो यह कार्य क्षेत्रीय ट्रांसपोर्टरो को दिए जाने की मांग की।
4 हाइवा और ऐसे कई वाहन है जिनका किराया और किश्त ज्यादा है इसलिए भाड़ा भी ज्यादा दिए जाने की मांग
5 कोरबा, गेवरा कुसमुंडा समेत ज्यादा दूरी होने पर ज्यादा भाड़ा दिया जाए,ताकि डीजल और अन्य चीजों की समस्या न हो सके। इसके लिए उचित भाड़ा दिया जाए।
6 राखङ परिवहन में लगे वाहनों का टोल टैक्स की लगने वाले राशि को भाड़ा में न जोड़ा जाए।
7 ओवरलोड गाड़िया पूरी तरह से बंद होना चाहिए ताकि गाड़िया खराब न हो और ट्रांसपोर्टरो को भी समस्या न हो।