Blog

ट्रेड जेनिक्स कंपनी द्वारा करोड़ों की साइबर ठगी, एफआईआर दर्ज

दोगुने मुनाफे का लालच फंसे निवेशक

बिलासपुर । शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़े साइबर ठगी के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें ट्रेड जेनिक्स नामक एक वेबसाइट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता स्वपनिल श्रीवास्तव, निवासी ग्रीन गार्डन कॉलोनी मंगला ने कंपनी पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, अनुज मेमन, बिमन दास और लारसन पटेल नामक व्यक्तियों ने ट्रेड जेनिक्स नामक वेबसाइट के माध्यम से लोगों को डॉलर में निवेश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी की। कंपनी ने दावा किया था कि 1100 रुपये के निवेश पर 50 दिनों में मूलधन वापस और 100 दिनों में दोगुना रिटर्न मिलेगा। वेबसाइट को ब्लॉकचेन आधारित बताकर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया।स्वपनिल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने स्वयं 5 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से कंपनी के बताए खातों में ट्रांसफर किए। उनके अलावा अन्य 15 निवेशकों ने भी कुल मिलाकर 30 लाख 40 हजार रुपये का निवेश किया। शुरू में कुछ निवेशकों को 2% रिटर्न भी मिला, जिससे लोगों को कंपनी पर विश्वास हो गया, लेकिन बाद में संपर्क बंद कर दिया गया और पैसे वापस नहीं किए गए। दिनांक 22 मई को आरोपी अनुज मेमन बिलासपुर स्थित सिल्वर ओक होटल में नए निवेशकों को जोड़ने का प्रयास कर रहा था, जहाँ पुराने निवेशकों ने विरोध जताया। अनुज ने स्पष्ट रूप से पैसे लौटाने में असमर्थता जताई और फिर से नए निवेशकों को लुभाने की कोशिश की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 318(4) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। यह मामला एक संगठित साइबर अपराध प्रतीत हो रहा है, जिसमें कई राज्यों के लोगों से ठगी की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *