डायल 112 की क्विक रिस्पांस टीम ने फिर एक महिला की बचाई जान

हॉस्पिटल पहुँचाकर किया रेस्क्यू
बिलासपुर -जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के यदुनंदन नगर रोड तिफरा में अज्ञात कारणों से एक महिला ने कीटनाशक सेवन कर लिया है जिसकी हालत गंभीर होने एवं अस्पताल ले जाने कोई साधन उपलब्ध नहीं है, सूचना सरकंडा इगल 1 को मिलने पर इवेंट में तत्परता दिखाते हुए आरक्षक 494 राकेश काछि एवं चालक रमेश साहू तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घायल को अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उपचार हेतु सिम्स में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरो द्वारा उसे अब खतरे से बाहर होना बताया गया।
एसपी ने 112 टीम की पीठ थपथपा कर कार्य की प्रशंसा की
पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर रजनेश सिंह ने 112 टीम की पीठ थपथपा कर उनकी कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।
बिलासपुर पुलिस ने जनता से की अपील
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।