डिप्टी रेंजर की वर्दी फाड़ने वाले तीनों आरोपियों की हुई गिरफ्तारी…..
शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वन विभाग के डिप्टी रेंजर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को थाना कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा अपराधों मे त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। कोटा थाना में प्रार्थी डिप्टी रेंजर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.01.2025 को ग्राम सेमरिया वन क्षेत्र बीट में लकड़ी तस्करी की सूचना पर ग्राम सेमरिया शिव तालाब के पास एक सफेद रंग के पिकप में लकड़ी भरकर चोरी कर परिवहन करने वाले आरोपियों टम्पाल ध्रुव , दिनेश ध्रुव, अंधियार सिंह उर्फ भूरवा के द्वारा डिप्टी रेंजर एवं गार्ड के साथ गाली गलौज कर मारपीट किए है। घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत करा गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्रथम सूचना पत्र कायम कर आरोपी टम्पाल ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।
कार्यवाही में प्रभारी राज सिंह उप निरीक्षक मीना ठाकुर , सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले , एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान है।