डिप्टी रेंजर से मारपीट करने वाले फरार दो आरोपी गिरफ्तार

शासकीय कार्य में बाधा डाल जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले फरार आरोपी पकड़ाए
बिलासपुर। वन विभाग के कर्मचारियों से जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच करने वाले फरार दो लकड़ी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोटा पुलिस ने बताया कि कोटा वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक देवांगन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरिया में कुछ लोग अवैध रूप से सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे है। सूचना पर वन विभाग की टीम में मौके पर जाकर छापामारी की कार्यवाही की । इसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आरोपियो ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे और जानलेवा हमला करने लगे। यहां तक कार्रवाई को प्रभावित करने का भी प्रयास किया। इस शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का रिपोर्ट दर्ज किया गया है। इसके बाद कोटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की।इसके साथ पुलिस ने मुखबिर को भी आरोपियों की खोजबीन के लिए तैयार किया।तभी पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पकड़कर पहले जेल दाखिल किया जा चुका है।लेकिन आरोपी फरार थे जिनकी तलाश की जा रही थी।जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस के देर रात दबिश देकर गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपियों के अपने साथियों का नाम भी बताया हैं। पुलिस ने फरार दो आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर को तैनात किया।इस बीच खबर मिली कि फरार दो आरोपी अपने गांव में छिपे हुए है।पुलिस ने फरार दो आरोपी दिनेश ध्रुव पिता अंधियार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा और नील कुमार घृतलहरे पिता मोहित राम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बांधा तखतपुर को देर रात दबिश देकर गिरफ्तार किया और रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया हैं।
*क्या था मामला*
कुछ दिन पहले ही वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे पर सेमरिया में हो लकड़ी तस्करों ने जानलेवा हमला करके घायल कर दिया था। उन्हें सेमरिया में लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर वन विभाग की टीम सर्चिंग करते हुए रात करीब 12 बजे सेमरिया बीट पहुंची थी। लकड़ी तस्कर ट्रैक्टर से पिकअप वाहन में लकड़ी लोड कर रहे थे। वनकर्मी उन्हें घेरते हुए करीब पहुंचे तो लकड़ी तस्करों ने रॉड, लाठी और कुल्हाड़ी से वनकर्मियों पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए वनकर्मियों को वहां से भागना पड़ा था। लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे को तस्करों ने पकड़ लिया और कुल्हाड़ी से वार कर लहूलुहान कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद तस्कर वहां से भाग निकले थे। काफी देर बाद भी डिप्टी रेंजर साथियों के पास नहीं पहुंचे, तो वनकर्मी वापस जंगल उन्हें तलाश करने पहुंचे। इस दौरान वनकर्मियों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी थे। डिप्टी रेंजर घायल अवस्था में लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। तत्काल उन्हें कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया था।
वर्जन
डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने वाले फरार दो आरोपियों को पकडा गया है बाकी अन्य और भी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
तोपसिंह नवरंग
टीआई कोटा थाना