तखतपुर मेन रोड में यातायात समस्या का समाधान जल्द, अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी

बिलासपुर। तखतपुर: । तखतपुर के मेन रोड पर लगने वाले जाम और यातायात अव्यवस्था से अब आमजन को राहत मिलने की उम्मीद जागी है। प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ने इस संबंध में कदम उठाते हुए अवैध कब्जा करने वालों को तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। अगर निर्धारित समय सीमा में कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी और अवैध कब्जे को हटाकर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। तखतपुर का मेन रोड आए दिन अवैध अतिक्रमण के कारण संकुचित हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। डिवाइडर से मापकर 35 फीट की जगह को यातायात के लिए खाली करवाने का आदेश दिया गया है ताकि यातायात निर्बाध और सुचारु रहे। प्रशिक्षु आईएएस एवं सीएमओ तन्मय खन्ना ने बताया कि तीन दिन के भीतर सभी कब्जाधारियों को अपना अतिक्रमण हटाना होगा। अगर समय सीमा में यह नहीं किया गया, तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा और कब्जे पर रखी सामग्री को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेगी।
राहगीरों और स्थानीय लोगों में जागी उम्मीदें……
नगर के लोग इस कार्रवाई को लेकर आशान्वित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है, मेन रोड पर जाम की समस्या के कारण रोजाना हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अगर प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है तो यह एक राहत की बात है। वहीं व्यवसायियों ने कहां कि अवैध कब्जे हटने से व्यापार में भी सुधार आएगा और ग्राहक भी आसानी से आ सकेंगे।