Blog
तखतपुर शराब दुकान के पास पाकेटमारी करने वाला शातिर चोर तखतपुर पुलिस की गिरफ्त मे

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर। तखतपुर। प्रार्थी अरूण कुमार सिंगरौल पिता दीपराम उम्र- 45 वर्ष साकिन पचबहरा थाना तखतपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि तखतपुर देशी शराब दुकान शराब मे लाईन में खडा था, तब पैन्ट के पीछे पाकिटमारि कर 13,000/ कोई अज्ञात चोरी कर लिया थाना तखतपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर पर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पुछ्ताछ कर आरोपी का नाम सिकंदर अली पिता रसीद अली उम्र 25 साल निवासी चाटीडिह थाना सरकंडा थाना तखतपुर कब्जे से 500-500 रूपये के 08 नोट 4000 रूपये को जप्त किया कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।