तारबाहर पुलिस को मिली चोरी के मामले में बड़ी सफलता….चंद घंटे में पकड़ा गया चोरी का आरोपी…चोरी गए 1,74,060 रू. की बरामदगी
खासखबर बिलासपुर/ दिनांक 18.11.23 को प्रार्थी सोनू ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी एल.-7 विनोबा नगर तारबाहर बिलासपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.11.23 को अपनी दुकान नव भारत प्रेस के सामने ठाकुर पान ठेला को रात्रि में बंद कर दुकान में रखे रकम 1,74,060 रू. को गल्ले में रख कर बंद कर अपने घर चला गया था, सुबह करीब 10.00 बजे दुकान खोला तो देखा की पीछे लगे एक्जास्ट फैन को तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर घुस कर गल्ला को कैंची से तोडकर रखे कुल रकम 1,74,060 रू को चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध कमांक 381 / 23 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) संदीप पटेल के द्वारा तत्काल तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठीत कर घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फूटेज में आरोपी से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया तथा आस-पास के संदिग्ध लड़कों से भी पुछताछ किया गया सीसीटीव्ही फूटेज में आरोपी की फोटो को पहचान कराने पर महेश वर्मा पिता कोमल वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जरर्वे हरदी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. के द्वारा रात्रि में दुकान से रूपये चोरी करना स्वीकार किया है आरोपी के कब्जे से चोरी गये रकम 1,74,060रू को जप्त कर विधिवत अभिरक्षा में लिया गया। घुसकर
संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार चौधरी, उनि संजीव कुमार ठाकुर, आर०- राहुल राजपूत, रूपलाल चंद्रा का योगदान रहा ।