Blog

तेज बारिश होने से ठंड की हुई वापसी

अचानक मौसम में करवट ली और हुई तेज बारिश

बिलासपुर । बिलासपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश से मौसम में अचानक बदलाव हुआ और लोगो को फिर से ठंड की अहसास होने लगी।

दरअसल इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसके कारण आज शाम को अचानक तेज बारिश हुई और पूरा शहर गीला हो गया।यही नहीं अचानक हुई बारिश ने मौसम में भी बदलाव कर दिया और ठंड का अहसास भी बढ़ने लगा। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की सी बारिश फिर से हो सकती है जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।

बता दे दो दिनों से ठंड अचानक गायब हो गया था। और इसी कारण लोग शहर में देर रात तक बिना स्वेटर और जैकेट के निकल कर घूम रहे थे।लेकिन मौसम के अचानक हुए बदलाव से फिर से लोगो ने जैकेट और अलमारी में रखे हुए स्वेटर को निकाल लिया है। बिलासपुर में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी है। इसलिए उम्मीद की जा रही है ।की ठंड में भी बढ़ोतरी होगी और लोगो को फिर से अलाव की जरूरत होगी।

मौसम में बदलाव का कारण

मौसम विभाग का कहना है कि यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जो प्रदेश के ऊपर सक्रिय हो गया है। इस विक्षोभ की वजह से छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी।

बारिश और ठंड का असर

बारिश के कारण ठंड में और वृद्धि हो सकती है। लोगों को सर्दी से बचने के लिए अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चलने का अनुमान है, जिससे ठंड का असर अधिक महसूस हो सकता है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने सर्तक रहने और मौसम में अचानक बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *